दिवाली से पहले कोरोना की नई लहर ने बढ़ाई टेंशन!

–भारत में घुसा नया वेरिएंट ओरिएंट बीएफ.7

नई दिल्ली। कोरोना का खौफ खत्म ही हुआ था, कि दिवाली से पहले नए वेरिएंट ओरिएंट बीएफ.7 ने टेंशन बढ़ा दी है। भारत में नए वेरिएंट का पहला मरीज मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का यह नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है। यह वायरस काफी तेजी से फैलता है। जानकारी के मुताबिक, भारत में ओरिएंट बीएफ.7 सब-वैरिएंट के पहले मामले के बारे में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने पता लगाया गया है।

नए वैरिएंट के बाद हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर बीएफ.7 और बीए.5.1.7 वैरिएंट ही बताया जा रहा है। ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट बीए.5.1.7 और बीएफ.7, अत्यधिक संक्रामक माने जाते हैं। अब ये दुनिया भर में फैल रहे हैं। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार ग्रुप वैक्सीनेशन के चेयरमैन डॉ. एन.के.अरोड़ा के मुताबिक, अगले दो से तीन सप्ताह हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। कोविड -19 अभी भी हमारे आसपास ही है और दिन-ब-दिन दुनिया के कई हिस्सों में इसके नए वैरिएंट भी सामने आ रहे हैं। ये वैरिएंट हमसे अलग नहीं हो सकते इसलिए हमें इन वायरस से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कुछ दिन बाद ही त्योहार हैं।

एक्सपर्ट ने कहा है किसी को अभी मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए और अगर कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत आइसोलेट कर लेना चाहिए। दो रिसर्च बताती हैं कि बीएफ.7 वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में पहले के वैक्सीनेशन और एंटीबॉडी से बच सकता है, इसलिए यह और अधिक संक्रामक माना जा रहा है।


गौरतलब है कि चीन के कई जिलों में ये वायरस काफी तेजी फैल चुका है। यह भी बताया गया है कि पिछले दो हफ्तों में इस संस्करण का प्रसार संयुक्त राज्य अमेरिका में 0.8 से 1.7% दोगुना हो गया है। यूके, जर्मनी और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में इन प्रकार के लगभग 15-25% मामले हैं। इस लिहाज से भारत में भी नए वेरिएंट के फैलने का खतरा इस समय काफी ज्यादा है और एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 3 से 4 हफ्तों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

देश में बीएफ.7 का पहला केस

भारत में बीएफ.7 का पहला मामला पाया गया है। ऐसा गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर द्वारा पता लगाया गया है। इसे ओमाइक्रोन स्पॉन भी कहा जा रहा है। इसी के बाद इस बात का डर जताया जा रहा है कि दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ जैसे आगामी त्योहारों में ये वेरिएंट तेजी से ना फैल जाए। दरअसल, ओमिक्रॉनबीएफ.7 वेरिएंट के लक्षण कमोबेश पहले जैसे होंगे लेकिन समय के साथ और भी सामने आएंगे।

नए वेरिएंट के लक्षण

बीएफ.7 वेरिएंट के लक्षण, कोरोना वायरस के पहले वाले लक्षणों जैसे ही हो सकते हैं। इस दौरान आपके शरीर में दर्द हो सकता है। हालांकि, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बच्चों, बुजुर्गों, कैंसर से बचे, कैंसर रोगियों, प्रत्यारोपण रोगियों जैसे कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को यह ट्रिगर कर सकता है।

प्रातिक्रिया दे