‘हत्या करने के लिए कश्मीरी पंडितों को तलाश रहे आतंकी, तत्काल छोड़ दें घाटी’

-आतंकी हमले में शनिवार को जान गंवाने वाले कश्मीरी पंडित की बहन की अपील

टारगेट किलिंग को लेकर जम्मू में हुआ विरोध प्रदर्शन

-सरकार के रवैये से भी नाराज हैं कश्मीरी पंडित

श्रीनगर। कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या ने एक बार फिर से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के कुछ घंटे बाद, आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (केएफएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद पूरे शोपियां में भय का माहौल है। पूरन कृष्ण की बहन नीलम भट ने कहा-घाटी में एक भी हिंदू नहीं बचेगा, आतंकवादी सभी कश्मीरी पंडितों को मार डालेंगे। नीलम ने बताया कि उनके भाई को खतरे का आभास पहले ही हो गया था। शुक्रवार शाम को ही उनकी अपने भाई पूरन से फोन पर बात हुई थी। पूरन ने उन्हें बताया था कि वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। नीलम ने बाताया कि पूरन ने जैसे ही हमें असुरक्षित लगने की बात बताई. हमारा परिवार डर गया था और हमने उन्हें तत्काल वहां से भागकर जम्मू वापस आने के लिए कहा था। लेकिन पूरन ने हमारी बात नहीं मानी. उन्होंने कहा कि वे सेब बेचकर अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए पैसों की व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। नीलम ने आगे कहा कि कश्मीर घाटी में हिंदू सुरक्षित नहीं है। घाटी में हमारे मुस्लिम पड़ोसी भी हमसे कहते थे कि वो हमें बचा नहीं पाएंगे। मैं सभी हिंदुओं को सलाह देती हूं कि वे घाटी छोड़ दें। नहीं तो आतंकी सभी कश्मीरी पंडितों की हत्या कर देंगे।

चलाया गया सर्च ऑपरेशन

पूरन कृष्ण भट की शनिवार को शोपियां में दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब भट शोपियां के चौधरी गुंड में सेब के बाग जा रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शोपियां के उस पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।

जम्मू में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन

शोपियां में हुई कश्मीरी पंडित की टारगेट किलिंग को लेकर जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया गया। जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में विरोध मार्च भी निकाला। यहां लोगों ने भाजपा व केंद्र सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई। कश्मीरी पंडितों को कहना था, सरकार ट्वीट करने के अलावा कोई काम नहीं कर रही।

बढ़ीं टारगेट किलिंग की घटनाएं

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं इस साल अप्रैल-मई से बढ़ गई हैं। बीते 12 मई को बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व अधिकारी राहुल भट्ट को तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने गोली मारी थी। इसके बाद 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

000

पूरण भट का हुआ अंतिम संस्कार

पूरण कृष्ण भट्ट का अंतिम संस्कार रविवार को जम्मू के बनतालाब में किया गया। उन्हें उनके बड़े भाई के बेटे शुभम ने मुखागनि दी। वह शहर जम्मू के मुट्ठी स्थित घर में अपनी पत्नी और दो बच्चे संग रहते थे। जम्मू के बनतालाब में कश्मीर पंडित पूरण कृष्ण भट्ट के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही लोगों ने ‘जिस कश्मीर को खून से सींचा, वो कश्मीर हमारा है’ का भी नारा दिया।

000000000000000

प्रातिक्रिया दे