रिपोर्ट में दावा- मेटा ने बीजेपी आईटी चीफ को दिया ‘विशेष अधिकार’

-अमित मालवीय ने सोशल मीडिया से हटवाए सैकड़ों पोस्टस

-विवादित ‘क्रॉसचेक प्रोग्राम को लेकर मचा बवाल

नई दिल्ली। बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख को मेटा ने विशेष अधिकार दिया है। इसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट्स हटवा दीं। यह दावा ‘द वायर’ ने किया है। वेबसाइट ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि इंस्टाग्राम ने @cringearchivist (क्रिंज आर्किविस्ट) नाम के एक एकाउंट की सात पोस्ट्स को अमित मालवीय के इशारों पर बिना किसी वेरिफिकेशन के हटा दिया। हालांकि मेटा ने सभी आरोपों का खंडन किया है। पोस्ट्स अयोध्या में योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाए जाने से जुड़ी थीं। पोस्ट को हटाने का कारण ‘नग्नता और यौन गतिविधि’ संबंधी दिशानिर्देशों का उल्लंघन बताया गया।

आपको बता दें कि जो पोस्ट डिलीट हुईं उनमें योगी आदित्यनाथ की मूर्ति और इसे बनवाने वाले शख्स प्रभाकर मौर्य की तस्वीर थी। दोनों न तो नग्न थे और न ही यौन गतिविधि जैसा कुछ था। विवाद बढ़ा तो इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा की तरफ से बताया गया कि नग्नता का हवाला देकर पोस्ट को हटाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की चूक थी।

रिपोर्ट में क्या दावा किया गया है?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पोस्ट का हटना एआई की चूक नहीं थी, बल्कि बीजेपी की आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय को मिला विशेषाधिकार है। मालवीय को मेटा के ‘क्रॉसचेक’ प्रोग्राम का हिस्सा बताया गया है।

इस प्रोग्राम में शामिल लोगों पर मेटा के सामान्य नियम लागू नहीं होते। प्रोग्राम में शामिल लोग गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही उन्हें जो पोस्ट पसंद न आए, उसे हटवा सकते हैं। दावा है कि कंपनी बिना जांच किए ही पोस्ट हटा देती है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने किया था खुलासा

क्रॉस चेक प्रोग्राम का खुलासा सितंबर 2021 में वॉल स्ट्रीट जर्नल ने किया था। वायर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमित मालवीय इस सूची में शामिल होने वाले दक्षिण एशिया से पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने सितंबर माह में 705 पोस्ट को रिपोर्ट किया था, जिन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। आपको बता दें कि अमित मालवीय खुद कई बार भ्रामक सूचना साझा करने के कारण आलोचना झेल चुके हैं। साल 2020 में ट्विटर ने उनके एक पोस्ट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ के तौर पर चिह्नित किया था और खासी किरकिरी हुई थी।

000

प्रातिक्रिया दे