- लगातार तीसरे दिन चर्चा में स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली। दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक खराबी आ गई। खुर्जा रेलवे जंक्शन पर ट्रैक्शन मोटर सीज होने से ट्रेन के ब्रेक जाम हो गए। उसके बाद ट्रेन के यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट कर भेजा गया। ट्रेन में खराबी आने की वजह से करीब चार घंटे लेट हो गई। उत्तर मध्य रेलवे के दनकौर और वैर स्टेशनों के बीच C-8 कोच के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट की वजह से वंदे भारत रेक (ट्रेन नंबर 22436) फेल हो गया। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10:45 बजे रवाना हुई ट्रेन खुर्जा रेलवे जंक्शन पहुंची और वहां यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से रवाना किया गया। इससे पहले गुरुवार को गुजरात में वंदे भारत ट्रेन मवेशियों से टकरा गई थी, जिसमें 4 भैंसों की मौत हो गई थी. इसमें ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं घटना को लेकर रेलवे की ओर से मवेशियों के मालिकों पर केस दर्ज कराया गया है। वहीं बीते शुक्रवार को गांधीनगर से मुंबई जा रही एक ट्रेन से गाय टकरा गई थी, जिसके बाद ट्रेन को करीब 10 मिनट तक रोका गया।
अभी 3 रूट पर वंदे भारत ट्रेन
देश में इस समय तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। इनमें पहली नई दिल्ली-वाराणसी, दूसरी नई दिल्ली- माता वैष्णो देवी कटरा और अब नई ट्रेन बीते सितंबर में गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक शुरू की गई
00000000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                