फीफा घातक भगदड़ को लेकर इंडोनेशिया को प्रतिबंधित नहीं करे

जकार्ता। स्टेडियम में मची भगदड़ की घटना के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि उनके देश को फुटबॉल के वैश्विक शासकीय निकाय के प्रतिबंध का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक आधा बंद स्टेडियम में आंसू गैस छोड़ने के बाद मची इस भगदड़ में 17 बच्चों समेत 131 लोगों की मौत हो गई थी। जोको विडोडो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के अध्यक्ष गियानी इंफैन्टिनों ने उन्हें इंडोनेशिया और फीफा के बीच संभावित सहयोग को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि फीफा और इंडोनेशिया अगले साल होने वाले अंडर-20 विश्वकप की मेजबानी करेंगे जिसमें पांच महाद्वीपों की 24 टीम हिस्सा लेंगी। विडोडो ने राष्ट्रपति कार्यालय के यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार देर रात पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘‘पत्र के आधार पर, ईश्वर के प्रति शुक्रिया, इंडोनेशियाई फुटबॉल को फीफा द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया गया।” सुरक्षा संबंधी अपने प्रोटोकॉल में फीफा ने स्टेडियम के आस-पास आंसू गैस नहीं छोड़ने की सलाह दी है। इसके अलावा स्टेडियम के प्रवेश द्वार को खेल के दौरान हर समय खुला रखने की भी सलाह दी है। (एपी) संतोष पवनेश

प्रातिक्रिया दे