जशपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीडंडगांव कदमटोली का मामला… जादू-टोने का शक, पति-पत्नी और बच्ची की हत्या

एक ही कमरे सो रहे थे माता-पिता व बेटी

दशहरे की रात अज्ञात आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

जशपुरनगर। जशपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीडंडगांव कदमटोली गांव में दशहरे की रात एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। इस ट्रिपल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार जादू टोने के शक में भी हत्या किए जाने की बातें सामने आ रही हैं।

पुलिस के अनुसार घोलेंग से लगे कदमटोली गांव में रहने वाले तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं। जिसमें माता-पिता समेत उनकी बेटी भी शामिल हैं। तीनों रात में लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास खाना खाकर सो गए थे जिसके बाद यह घटना हुई। घटनास्थल पर पुलिस को जो जानकारी मिली उसमें यह बातें सामने आई हैं कि 43 वर्षीय अर्जुन उसकी 36 वर्षीय पत्नी फिरनी और 19 वर्षीय बेटी सजना दशहरे की रात खाना खाकर एक ही कमरे में सो गए। उनके सोने के बाद अज्ञात अपराधी ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। कुछ लोग इसे जमीन विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

प्रातिक्रिया दे