–पुलिस का दावा, आतंकी कनेक्शन का नहीं मिला कोई सुराग
जम्मू। जम्मू कश्मीर के महानिदेशक (जेल) हेमंत के. लोहिया की यहां कथित तौर पर हत्या करने के लिए घरेलू सहायक के तौर पर कार्यरत 23 वर्ष के एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दावा किया है कि लोहिया की हत्या की प्रारंभिक जांच में आतंकवाद का पहलू सामने नहीं आया है।पुलिस ने बताया कि पूरी रात तलाशी अभियान चलाने के बाद यासिर लोहार (23) को कान्हाचक इलाके के एक खेत से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमवार रात जम्मू के बाहरी इलाके में अपने दोस्त के घर पर मृत पाए गए थे, उनके शरीर पर जलने के निशान थे और उनका गला रेता गया था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से आतंकी कोण की ओर इशारा नहीं मिलता। हालांकि आतंकवादी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अपराध स्थल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ये आतंकवादी समूह बेशर्मी से सब कुछ और किसी भी चीज की जिम्मेदारी ले लेते हैं। उन्होंने कहा, ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जो किसी आतंकवादी समूह के शामिल होने का इशारा करता हो। फिलहाल, आतंकी कोण से इनकार किया गया है, लेकिन अगर जांच के दौरान ऐसी कोई बात सामने आती है तो हम इस पर गौर करेंगे। केंद्र शासित प्रदेश की जेलों के प्रमुख बनकर लौटे लोहिया की हत्या ऐसे समय की गई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा, जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा रातभर चलाये गए एक बड़े तलाशी अभियान में, कारागार महानिदेशक की हत्या के मामले में शामिल आरोपी को पकड़ लिया गया है। आरोपी से पूछताछ शुरू हो गई है।
–
डीजी को बंद किया, फिर फेंका जलता तकिया
पुलिस प्रमुख ने बताया कि बल को घटनास्थल से प्रासंगिक सुराग मिले हैं, जो संकेत देते हैं कि आरोपी का आक्रामक व्यवहार का इतिहास रहा है। संदिग्ध आरोपी ने तब कमरे को अंदर से बंद कर दिया था, जब डीजी लोहिया अपने पैर पर बाम लगा रहे थे। पीड़ित के शरीर को आग लगाने के लिए एक जलता हुआ तकिया भी उनकी ओर फेंका। घरेलू सहायक ने बार-बार उन पर किसी धारदार चीज से हमला किया।
—
आरोपी ने लिखा-मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं
जम्मू-कश्मीर के जेल महानिदेशक हेमंत के. लोहिया की हत्या के आरोपी की डायरी में हाल में लिखी गईं बातों से पता चला है कि वह अवसाद में था। उसकी डायरी में मैं अपने जीवन से नफरत करता हूं और ऐ मौत मैं तेरा इंतजार करता हूं जैसी बातें लिखी हुईं मिलीं हैं। साथ ही गम और अंतिम विदाई से जुड़े बॉलीवुड के गीत भी लिखे मिले हैं।पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ गया था। लोहार ने अपनी डायरी में हिंदी और टूटी-फूटी अंग्रेजी में कुछ वाक्य लिखे हैं जैसे: आई वांट टू री-स्टार्ट माय लाइफ, जिंदगी तो बस तकलीफ देती है, सुकून तो मौत ही देती है और एवरी डे स्टार्ट्स विद एक्सपैक्टेशन बट एंड्स विद बैड एक्सपीरिएंस। लोहार ने अपनी डायरी में बॉलीवुड फिल्म आशिकी-2 का लोकप्रिय गीत भुला देना मुझे, है अलविदा तुझे भी लिखा है, जिसमें जुदाई और विदाई को बयां किया गया है। आरोपी ने लिखा है कि उसका जीवन “99 प्रतिशत गमगीन” है, लेकिन फिर भी “100 फीसदी झूठी मुस्कान” दिखानी पड़ती है। लोहार ने लिखा है, “मैं 10 प्रतिशत खुश हूं। जीवन में प्यार एकदम जीरो फीसदी और 90 फीसदी तनाव है। मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं जो केवल दर्द देती है । नए जीवन के लिए मृत्यु की प्रतीक्षा करता हूं।
–
पहले टीआरएफ का पत्र हुआ था वायरल
उधर, मामले में टीआरएफ का एक पत्र वायरल हुआ था। बयान जारी करके कहा है कि हमारे स्पेशल स्क्वायड ने जम्मू के उदयवाला में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया है। डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या कर दी। आतंकी संगठन का कहना है कि हाई प्रोफाइल ऑपरेशन की यह शुरुआत है। साथ ही चेतावनी दी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं। हालांकि पुलिस ने आतंकी कनेक्शन से इनकार कर दिया है।
000

