‘मुझे चुनाव लड़ने से रोकना चाहते हैं कुछ नेता, लेकिन राहुल गांधी ने नहीं मानी उनकी बात’

-कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने किया दावा

कहा- मतदाता को डरने की जरूरत नहीं कि उसका वोट पहचाना जा सकता है

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इस बीच चुनाव लड़ रहे कांग्रेस दिग्गज शशि थरूर ने पार्टी नेताओं पर असहयोग व उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए माहौल बनाने का आरोप लगाया है। शशि ने दावा किया कि हाल ही में उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई थी। इस दौरान खुद राहुल गांधी ने उन्हें बताया था कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनसे कहा था कि वह थरूर से नामांकन वापस लेने के लिए कहें। लेकिन राहुल गांधी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। थरूर के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे। थरूर ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा था कि वह चाहते हैं कि मैं चुनाव लडूं क्योंकि उनका मानना है कि इससे पार्टी को ही फायदा होगा। थरूर ने यह भी कहा कि पार्टी के जो कार्यकर्ता काफी मजबूत हैं, वे अपनी पसंद के लिए वोट करेंगे।

पार्टी के बड़े लोग मेरा समर्थन नहीं कर रहे

थरूर ने यह भी कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हमारे पास कुछ दिन बचे हैं। हालांकि पार्टी के बड़े लोग बड़े पैमाने पर मेरा समर्थन नहीं कर रहे हैं। लेकिन किसी भी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है कि उसका वोट पहचाना जा सकता है। थरूर ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने मुझे आश्वासन दिया है कि कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और वे तटस्थ रहेंगे।

खड़गे से वैचारिक मतभेद नहीं’

थरूर ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे को चुनौती नहीं दी. हमारे बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं हैं। बात सिर्फ इतनी है कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि हमें अपने मतदाताओं का विश्वास फिर से हासिल करने की जरूरत है।

000

प्रातिक्रिया दे