आयुष्मान भारत योजना… पांच लाख रुपये तक का कराना चाहते हैं मुफ्त इलाज तो ऐसे करें स्कीम में आवेदन

देश में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की संख्या करोड़ों में है। गरीबी में जीवन यापन करने के कारण ये लोग अपने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का ठीक ढंग से इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे में गरीबी के कारण इलाज न करा पाने के कारण हर साल कई लोगों की जान चली जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना है। इस स्कीम को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कीम को भारत सरकार ने साल 2018 में शुरू किया था। योजना के अंतर्गत लोगों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है। इस योजना का लाभ पाकर व्यक्ति अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में, जिसकी मदद से आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता की जांच करनी है। पात्रता की जांच आप आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके चेक सकते हैं।
स्कीम में आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी जनसेवा केंद्र पर अपने जरूरी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा। जनसेवा केंद्र पर विजिट करने के बाद आपको अपने जरूरी दस्तावेजों को एजेंट को दिखाना है।
एजेंट आपके दस्तावेजों को वेरीफाई करेगा। दस्तावेजों को वेरीफाई करने के बाद एजेंट आयुष्मान भारत योजना में आपका आवेदन करेगा। आवेदन के करीब 10 से 15 दिनों के बाद आपको एक आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिलेगा। इस कार्ड की सहायता से आप अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है।

प्रातिक्रिया दे