नागार्जुन के बाद अब राम चरण करेंगे बॉलीवुड फिल्म में कैमियो

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर भी एक अच्छी खबर दी है। दरअसल, साउथ के सुपरस्टार रामचरण इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। वहीं, हाल ही में नागार्जुन ‘ब्रह्मास्त्र’ में कैमियो करते नजर आए थे। कैमियो दरअसल किसी फ़िल्म या नाटक में वह छोटी भूमिका होती है जिसे कोई प्रसिद्ध कलाकार निभाता है।

राम चरण के कैमियो पर सलमान से सवाल पूछे जाने पर वो कहते हैं, ‘हम हैदराबाद वेंकटेश डग्गुबाती के साथ शूट कर रहे थे, तो वहां राम चरण मुझसे मिलने आए थे। फिर उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं, मैंने कहा- नहीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं सच में आपके और वैंकी के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहता हूूं।

सलमान खान आगे कहते हैं, ‘मुझे लगा कि वो मजाक कर रहे हैं तो मैंने कहा कि ठीक है इस बारे में कल बात करते हैं। लेकिन अगले दिन राम चरण वैन के साथ वहां फुल कॉस्ट्यूम में पूरी तैयारी के साथ मौजूद थे। जब मैं पहुंचा तो मैंने कहा कि आप यहां क्या कर रहे हो, तो उन्होंने कहा, मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं। आपको चलेगा अगर हम ऐसा करें? तो मैंने कहा बेशक। इस तरह से ये सब हुआ और हमने बढ़िया से शूटिंग पूरी की।

प्रातिक्रिया दे