तख्तापलट की अफवाह… चीन में 6,000 से अधिक घरेलू, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

बीजिंग। चीन को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे तरह-तरह के दावों के बीच यह जानकारी सामने आई है कि देश में 60% उड़ानें रोक दी गई हैं और रेल सेवा भी निलंबित कर दी गई है। हालांकि चीन सरकार की ओर से भी इस संबंध में कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर गर्म है कि चीनी सेना तख्ता पलट की साजिश रच रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘बीजिंग हवाई अड्डे ने 6,000 से अधिक घरेलू उड़ानें और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं. साथ ही, हाई-स्पीड रेल द्वारा बेचे जाने वाले सभी टिकटों को निलंबित कर दिया गया है और रेल को अगली सूचना तक पूरी तरह से रोक दिया गया है। ’

चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर ज़ेंग द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करने के बाद इस तरह की रिपोर्टें सामने आईं। जेंग ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘पीएलए सैन्य वाहन 22 सितंबर को बीजिंग की ओर जाते हुए. बीजिंग के पास हुआनलाई काउंटी से शुरू होकर हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ शहर तक यह पूरा काफिला 80 KM तक लंबा है। ’

प्रातिक्रिया दे