-हरियाणा में एक मंच पर आए नीतीश, शरद, बादल और येचुरी… बोले- ‘2024 में हारेगी मोदी सरकार

-लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष का लामबंद होना हो गया शुरू

-इंडियन नेशनल लोकदल की महारैली में जुटे दिग्गज

फतेहाबाद। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष लामबंद होना शुरू हो गया है। हरियाणा के फतेहाबाद में इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब इंडियन नेशनल लोकदल की महारैली में कई पार्टियों के दिग्गज जुटे। ओम प्रकाश चौटाला के निमंत्रण पर रैली में भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी पहुंचे। तीसरे मोर्चे की झलक देते सभी नेताओं ने मंच साझा किया और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

‘बीजेपी बस हिंदू-मुसलमान कर रही’

बिहार में बीजेपी से अलग होकर पहले ही एकजुट विपक्ष की कवायद शुरू करने वाले जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने रैली के दौरान कहा, ‘ये रैली किसी तीसरे मोर्चे के लिए नहीं है, बल्कि देश के लिए है। साल 2024 में मोदी सरकार हारेगी। ये लोग बस ‘हिंदू-मुसलमान’ कर रहे हैं। जबकि ऐसी कोई लड़ाई नहीं है। ये गलत है। देश पहले बंटा था, जब देश दो हिस्सों में बंट गया, तब क्या देश चला नहीं, जितने मुसलमान वहां (पाकिस्तान) गए उससे ज्यादा हमारे यहां रुके थे। हिंदू-मुसलमान का कोई झगड़ा नहीं है। 2024 के चुनाव में हम देश के विकास के लिए साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी पीएम पद की दावेदारी से भी इनकार किया।

कांग्रेस से भी साथ आने को कहा

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले जब गलत बातें बोलने लगे, तब हमने साथ छोड़ना बेहतर समझा। अभी 7 पार्टी साथ हैं। पूरे देश को एकसाथ आना होगा, इससे 2024 में भाजपा को एक भी सीट नसीब नहीं होगी। कांग्रेस से भी अनुरोध किया है। ज्यादा से ज्यादा पार्टिया एक हो जाएं, तो भाजपा का 2024 में चुनाव जीतना तो दूर बुरी तरह हारना तय होगा।

देवीलाल हमें साथ लेकर आए

इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने ये रैली पार्टी के संस्थापक देवीलाल चौटाला की 109 जयंती के मौके पर बुलाई थी. इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला ने कहा कि हम सभी को देवीलाल चौटाला साथ लेकर आए हैं। नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति है जो बिहार से आकर सत्ता को चुनौती दे रहा है। नीतीश कुमार के चौटाला परिवार से पुराने संबंध रहे हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह बिहार में जाकर बयान देते हैं, लेकिन एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो ईडी और इनकम टैक्स से डरता नहीं है।

2024 का चुनाव एक बड़ा अवसर

इस मौके पर एनसीनी चीफ शरद पवार ने कहा कि 2024 का चुनाव एक बड़ा अवसर है। हमें ये अवसर मिलेगा और हम देश के लिए बहुत कुछ करेंगे। जो पार्टियां इस रैली में नहीं आ सकी, उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेजे हैं। इस रैली के लिए ओम प्रकाश चौटाला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और तेदेपा के चंद्रबाबू नायडू सहित कई अन्य क्षेत्रीय दिग्गजों को भी न्यौता भेजा था। हालांकि ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक अब्दुला, के. चंद्रशेखर राव, उद्धव ठाकरे, चंद्रबाबू नायडू और कणिमोई रैली में शामिल नहीं हो सकीं। जबकि टीएमसी की तरफ से विधायक विवेक गुप्ता के पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की खबर है।

सोनिया से मिले लालू-नीतीश, बोले- भाजपा हटाना है, देश बचाना

राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार 25 सितंबर की शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की हैं। यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली है। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू यादव ने मीडिया से एक साथ बात की। लालू यादव ने कहा कि ‘अभी सोनिया गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में व्यवस्त हैं। हम लोग एक बार फिर मुलाकात करेंगे और बैठकर चर्चा करेंगे। लालू नीतीश ने एक सुर में कहा कि हमारी मंशा बीजेपी को हटाना और देश को बचाना है।


प्रातिक्रिया दे