-गुना, मप्र का मामला
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शिवराज सरकार के पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की विधानसभा बमोरी के चकदेवपुर गांव में छात्राओं से शौचालय साफ करवाया गया है। बता दें, चकदेवपुर गांव के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल कि छात्राएं हाथ में झाड़ू लेकर टॉयलेट को साफ करती और धोती हुई नजर आ रही हैं। छात्राओं के टॉयलेट साफ करने और धोने की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें, शिवराज सरकार के पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की यह बमोरी विधानसभा है। इसी बमोरी विधानसभा में चकदेवपुर गांव के प्राथमिक माध्यमिक में शिक्षा लेनी वाली छात्राएं टॉयलेट साफ करती हुई नजर आ रही हैं। तस्वीर में जो छात्राएं टॉयलेट को साफ करती हुई नजर आ रही हैं, वह इसी स्कूल में कक्षा 5 और छठवीं की छात्रा हैं। नीचता की हद का अंदाजा लगा सकते हैं कि जिन छात्राओं के हाथों में किताबें होनी चाहिए, उनके हाथों में झाड़ू थमाकर टॉयलेट को साफ कराया जा रहा है।
मामले की होगी जांच
मामले को लेकर स्कूल के प्रधानध्यापक इंदिरा रघुवंशी का कहना है, इस दौरान मीटिंग में गुना गई हुई थी। इस मामले की जांच करा रहे हैं। वहीं मामले को लेकर गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ने बताया, यह मामला संज्ञान में आया है, इसको चेक करवा रहे हैं और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। छात्राओं के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                