—- बापू के प्रिय भजन को लेकर महबूबा के बयान पर गरमाई सियासत
—-महबूबा ने कश्मीर के एक स्कूल का वीडियो भी ट्विटर पर किया शेयर
—
जम्मू कश्मीर में रघुपति राघव राजा राम भजन को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती नाराज हो गई हैं। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे की राजनीति कर रही है और स्कूलों पर भजन थोप रही है वहीं, भाजपा का कहना है कि महबूबा बिना तथ्यों की जांच के झूठ फैला रही हैं और बच्चों के मन में जहर भर रही हैं।
—
जम्मू/नई दिल्ली। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला था, जिसमें स्कूल के शिक्षक छात्रों को महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन ‘रघुपति राघव राजाराम’ गाने को कह रहे हैं। महबूबा मुफ्ती ने इसे सरकार का वास्तविक ‘हिंदुत्व का एजेंडा’ करार दिया। इधर, भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती निहित स्वार्थ के लिए स्कूलों में बच्चों के ‘रघुपति राघव राजाराम’ गाने का विरोध कर रही हैं और उनके मन में ‘जहर भर रही हैं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में कहा था, धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद बंद करना और यहां स्कूल के बच्चों को हिंदू भजन गाने का निर्देश देना कश्मीर में भारत सरकार के वास्तविक हिंदुत्व के एजेंडा को उजागर करता है। महबूबा ने कहा कि अगर सरकार के इस हुक्म को मना किया गया तो इसका मतलब है पीएसए और यूएपीए को न्योता देना, तथाकथित बदलते जम्मू कश्मीर के लिए हमें यही कीमत देनी पड़ेगी!
भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने महबूबा के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ‘बाल मन में जहर पैदा करके’ इस तरह की राजनीति करनी बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान यह भजन गाकर पूरे देश को एकजुट किया था। स्कूली बच्चे अपनी सुबह की प्रार्थना सभा में ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ भी गाते हैं और किसी को कोई आपत्ति नहीं है। रैना ने कहा, यह देश हम सभी का है, सभी धर्म के लोग-हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई यहां रहते हैं। महबूबा को अल्लामा इकबाल का ‘मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना’ पढ़ते रहना चाहिए।
—
वीडियो में क्या
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के एक स्कूल का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें बच्चे ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गा रहे हैं। ये वीडियो कुलगाम के एक सरकारी स्कूल का है।
—
शिक्षा विभाग का ऐसा आदेश
जम्मू-कश्मीर शिक्षा विभाग के उस आदेश की प्रति है, जिसमें स्कूलों में भजन गाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल स्कूलों में बच्चों को भजन गाने का निर्देश देना गांधी जयंती उत्सव का हिस्सा है। इस आदेश में कहा गया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के मौके पर शुरू किए गए कार्यक्रमों में स्कूलों में रघुपति राघव का गान कराना भी शामिल है। रघुपति राघव गांधी जी का पसंदीदा भजन था, इसलिए इसे इन कार्यक्रमों में शामिल किया गया है।
—
हिंदुत्व के एजेंडे को भुनाना चाहती है भाजपा
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे को भुनाना चाहती है। सरकार ने साल 2019 से जामा मस्जिद को बंद कर दिया है। पुराने वीडियोज के आधार पर हमारे धार्मिक नेताओं को जेल में डाला जा रहा है। स्कूलों में मुस्लिम बच्चों को भजन गाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भाजपा खुद गोडसे को पूजती है और हमें गांधी का पाठ पढ़ा रही है।
—
भड़की भाजपा, कहा-घाटी के लोगों ने महबूबा को नकारा
भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जानबूझकर इस तरह के विवाद पैदा किए। महबूबा को इस तरह की राजनीति करनी बंद करनी चाहिए। वह कश्मीर में अपना आधार खो चुकी हैं और घाटी के लोगों ने उन्हें नकार दिया है। अब वह इस तरह का विवाद खड़ा कर रही हैं।
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                