मुंबई। संदीप और पिंकी फरार, द गर्ल ऑन द ट्रेन और साइना जैसी 3 लगातार हिट फ़िल्मों में शानदार प्रदर्शन करने वाली परिणीति चोपड़ा अपनी अगली फ़िल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए वापस आ गई है। सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म में उनका लुक सामने आते ही उन्होंने नेटिज़न्स के बीच तहलका मचा दिया और लोग उनके इस नए लुक को देखकर हैरान रह गए। फ़िल्म के पोस्टर में परिणीति के हाथों में बंदूक है और चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। अपने लुक के बारे में बात करते हुए, परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि ‘मैं खुद को एक नए अवतार में पेश करने के लिए फिर से वापस आ गई हूं, और आज से पहले मुझे किसी ने ऐसे किरदार में नहीं देखा होगा! मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं लीक से हटकर कंटेंट वाली फ़िल्मों में काम करूं।
यह तो मेरे किरदार की सिर्फ एक झलक है और मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शक हैरत में पड़ जाएंगे और उन्हें बड़ा अचरज महसूस होगा।”
000000000

