वीवो, ओप्पो ने दी ‘भारत में प्रोडक्शन बंद करने की धमकी

-चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में छपी है ऐसी रिपोर्ट

  • भारत सरकार की ‘सख्ती’ पर साधा है निशाना

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनियों (ओप्पो, वीवो और शाओमी) ने भारत में जारी सख्ती के बीच अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को दूसरे देशों में ले जाने की धमकी दी है। ये जानकारी चीनी सरकार के मीडिया, ग्लोबल टाइम्स में छपी की एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी स्मार्टफोन मेकर्स इंडोनेशिया, बांग्लादेश, नाइजीरिया जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बंद करने के पीछे चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स पर भारत सरकार की सख्ती जिम्मेदार है।

भारतीय बाजार सुरक्षित

ये कदम इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि हाल ही में खबर आई थी कि भारत सरकार 12 हजार से कम कीमत वाले फोन को विदेशी कंपनियां नहीं बना सकेंगी. इसके बाद चीनी कंपनियों की तरफ से विदेशों में बाजार खोजने की संभावनाएं तलाशने से जुड़ा बयान आया था। लेकिन बाद में सरकार ने इस योजना की बात को खारिज कर दिया था। तब भी दावा किया जा रहा था कि सस्ते फोन के सेगमेंट में लावा और माइक्रोमैक्स जैसी कंपनियों को फिर से खड़ा करने की कोशिश के तहत सरकार ऐसा कदम उठा सकती है। लेकिन सरकार की तरफ से इस बात को नकारने के बाद लगा था कि चीनी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार सुरक्षित है।

-सरकार की सख्ती

दरअसल, भारत में स्मार्टफोन बना रही चीनी कंपनियों पर लंबे समय से सरकार की सख्ती जारी है। इसकी वजह चीनी कंपनियों पर टैक्स चोरी को लेकर लगे गंभीर आरोप हैं। चीनी कंपनियों की इन कारगुजारियों का खुलासा होने से लंबे समय से हड़कंप मचा हुआ है। कंपनियों ने इस मामले में सफाई भी दी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार उन्हें कोई राहत नहीं दी, जिससे अब ये कंपनियां परेशान हैं।

आसान नहीं भारत छोड़ना

कारोबार के लिहाज से देखा जाए तो चीनी कंपनियां विस्तार के लिए भारत के अलावा किसी दूसरे देशों में प्लांट लगा सकती हैं। लेकिन भारत जैसे बड़े मार्केट में एकदम से मैन्युफैक्चरिंग बंद करना कंपनियों के लिए भारतीय बाजार से विदाई का सबब बन सकता है। ऐसे में यहां की बिक्री घटने से इन कंपनियों की कमाई पर जो असर पड़ेगा उससे उबरना आसान नहीं होगा।

प्रातिक्रिया दे