कांकेर। नक्सलियों की स्माल टीम ने सोमवार 19 सितंबर को दिन में पौने दस बजे मोनेट जेएसडब्ल्यू माइंस हाहालद्दी के गेट में घुसकर लाड़ी में बैठे ग्राम दोड़दे के ग्राम पटेल व गायता नोहर सिंग तुलावी को सीने व सिर पर गोली मारकर, सिर पर पत्थर से वार किया। नक्सली आश्वस्त हो गए थे कि ग्राम पटेल की मृत्यु हो गई, उसके बाद गेट को पार करके जंगल की ओर नक्सली भाग गए। मजदूरों की मानें तो कई माह पहले नक्सलियों ने ग्राम पटेल पर माइंस व ठेकेदार से लेनदेन कर माईस चलाने का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार तीन नक्सली सोमवार की सुबह पौने 10 बजे मोनेट माइंस के प्रवेश द्वार में पहुंचे और मशीन आपरेटर से मिलने की बात कही। इसके बाद तीनों नक्सली अंदर घुस गए और लाड़ी के पास पहुंचकर एक नक्सली गमछा में छिपाएं पिस्तौल निकालकर लाड़ी में बैठे ग्राम पटेल नोहरसिंग तुलावी के ऊपर फायरिंग किया, जिससे नोहरसिंग घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। नक्सली ने पत्थर से सिर को कुचलने की कोशिश किया और छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। गोली चलते मजदूरों के बीच अफरा तफरी मच गई। इसी बीच लाड़ी में मौजूद मृतक के पुत्र ने पिता को उठाया और मजदूरों और माइंस कर्मियों की मदद से एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। माइंस के मजदूर और घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय हमलावर माइंस गेट में पहुंचे उस समय चार लोग थे। तीन लोगों ने माइंस में घुसे, एक व्यक्ति बाहर खड़ा था। तीनों सादे ड्रेस में थे। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और माईस कर्मचारी भी पैदल दुर्गुकोंदल की ओर निकल गए। घटना की खबर मिलते ही पुलिस का अमला पहुंचा और मामले की जांच किया।
—
माैके पर पहुंचे एसपी, जांच शुरू
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने कहा कि सुबह 10 बजे के आसपास की घटना है। नक्सलियों ने पिस्तौल से फायर किया, जिसमें ग्राम पटेल की मृत्यु हुई है। मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है, उस दौरान उपस्थित मजदूरों से बयान दर्ज कर नक्सलियों के हुलिया के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
—


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                