—यूनिवर्सिटी में अश्लील वीडियो
मोहाली। प्राइवेट यूनिवर्सिटी की छात्राओं के अश्लील वीडियो लीक करने के तीनों आरोपियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को उन्हें मोहाली के खरड़ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट में आरोपियों के वकील ने एक चौंकाने का खुलासा भी किया। वकील ने माना कि आरोपी लड़की ने दूसरी लड़की का वीडियो भी बनाया था, जबकि अबतक पुलिस इससे इनकार करती रही है। जहां 60 लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर लीक होने का दावा हो रहा। वहीं पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस का कहना था कि लड़की ने सिर्फ अपने वीडियो बनाकर शेयर किए थे। आरोपियों की तरफ से अदालत में मोहाली के वकील संदीप शर्मा यह कहकर सबको चौंका दिया कि आरोपी छात्रा ने एक दूसरी लड़की का वीडियो भी बनाया था लेकिन उसमें लड़की की पहचान उजागर नहीं हो रही है।
–
सात दिन की पुलिस रिमांड
पुलिस ने वीडियो कांड की मुख्य आरोपी एमबीए की छात्रा, उसके बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसके दोस्त रंकज वर्मा को खरड़ मोहाली की अदालत में पेश किया था। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने जज के सामने आरोपियों के मोबाइल फोन रखे और एक फोटोग्राफ भी दिखाई। पुलिस ने तीनों आरोपियों का 10 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन अदालत में सिर्फ 7 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकार की।
–
बेकरी चलाता है आरोपी छात्रा का दोस्त
मुख्य आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड सनी मेहता शिमला के रोड क्षेत्र में एक बेकरी चलाता है। उसका दोस्त रंकज वर्मा शिमला की एक ट्रेवल एजेंसी में काम करता है। तीनों आपस में दोस्त हैं, लेकिन आरोपी छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो रंकज वर्मा के मोबाइल फोन से बरामद होने के बाद पुलिस भी हैरान है क्योंकि आरोपी छात्रा ने अपने वीडियो सिर्फ बॉयफ्रेंड के साथ साझा किए थे।
00000

