सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 15 सितंबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि 23 सितंबर 2022 से लंदन में शुरू होने वाला लेवर कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते। इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं।
पिछले कुछ वर्षों में फेडरर ने पुरुष एकल टेनिस में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। टेनिस आइकन फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम के अलावा 103 करियर एटीपी खिताब जीते हैं। फेडरर 2018 में 36 साल की उम्र में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने करियर में कुल 1526 सिंगल्स मैच खेले और कभी भी रिटायर्ड नहीं हुए। स्विस आइकन ने अपने करियर में 223 डबल्स मैच खेले हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जो शायद कभी टूट नहीं पाए। हम उन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में आपके यहां बता रहे हैं…
- लगातार सबसे ज्यादा हफ्तों तक नंबर-1
लगातार सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइन खेलने का रिकॉर्ड
रोजर फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने टेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जो दबदबा दिखाया है, वह अद्वितीय है। वह 2004 के विंबलडन से लेकर 2010 के ऑस्ट्रेलियन ओपन तक सभी चार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। इस तरह फेडरर ने लगातार 23 ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में हिस्सा लिया। वह अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर जोकोविच हैं। वह लगातार 16 सेमीफाइनल खेल चुके हैं।
ग्रास कोर्ट पर लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड
टेनिस इतिहास में कोई भी खिलाड़ी ग्रास कोर्ट पर रोजर फेडरर की तरह सफल नहीं हो पाया। उन्होंने आठ विंबलडन खिताब जीते हैं, जो प्रतियोगिता के इतिहास में किसी भी पुरुष खिलाड़ी द्वारा एकल स्पर्धा में सबसे ज्यादा है। फेडरर ने 2003 और 2006 के बीच लगातार चार साल तक हाले ओपन और विंबलडन जीता था। 2007 में उन्होंने हाले ओपन को छोड़ दिया और लगातार पांचवीं बार विंबलडन जीता। 2008 में विंबलडन फाइनल में पांच साल में पहली बार हारने से पहले वह फिर से हाले ओपन जीते थे। इस दौरान उन्होंने ग्रास कोर्ट पर लगातार 65 मैच जीते थे। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।
लगातार पांच बार दो अलग-अलग ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड
फेडरर ने 2003 से 2007 तक पांच बार विंबलडन जीता था। इसके अलावा 2004 से 2008 तक उन्होंने पांच बार यूएस ओपन भी जीता था। वह टेनिस इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अलग-अलग ग्रैंड स्लैम खिताब लगातार पांच-पांच साल जीते हों।

