पुतिन की हत्या की कोशिश, कार पर बम से किया गया हमला

-कई बॉडीगार्ड्स निलंबित, आत्मघाती हमलावर ने की थी वारदात

-मॉस्को। यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद रूस में खलबली मच गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार पर बम से हमला हुआ था और उनकी हत्या करने की कोशिश की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि जनरल जीवीआर टेलीग्राम चैनल पर बुधवार को यह जानकारी जारी की गई। हालांकि, आउटलेट ने कहा कि यह ज्ञात नहीं है कि यह प्रयास कब हुआ। सूत्रों के अनुसार पुतिन की सुरक्षा सेवा के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं पुतिन के आने जाने के बारे में सूचना के लीक होने के बाद उनके कई बॉडीगार्ड को हटा दिया गया।

ऐसे बचाई गई थी जान

बताया जा रहा है कि पुतिन अपने आधिकारिक आवास लौट रहे थे इसी दौरान एक कुछ किलोमीटर पहले ही सुरक्षा दस्ते की पहली कार को एक एंबुलेंस ने रोक दिया। इसके बाद पुतिन की कार में बायीं ओर जोरदार आवाज सुनाई पड़ी और फिर उसमें धुआं निकलने लगा। इसके बाद कार को बमनिरोधक और बुलेटप्रुफ सुरक्षाकर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया और आसपास फैले धुआं को हटाने की कोशिश की गई। कुछ सेकेंड के भीतर ही पुतिन को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया। बाद में उस एंबुलेंस की जांच की गई तो ड्राइविंग सीट पर एक शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुतिन पर हमला करने वाला शख्स आत्मघाती हमलावर था।

प्रातिक्रिया दे