कंपनी कर रही बड़ा विस्तार, बढ़ेंगी यात्री सुविधाए, व्यापार और रोजगार
नई दिल्ली। एयर इंडिया इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी, जिसमें चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं। टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन अपने कॉम्पटीटर्स को कड़ी टक्कर देने, अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है, जिसके तहत यह विस्तार किया जा रहा है। टाटा के हाथ एयर इंडिया की कमान जाने के बाद इसे कंपनी का बड़ा फैसला माना जा रहा है।
एयरलाइन ने विमानों को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी। ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे।
30 की नई फ्लीट में 5 बोइंग
एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि वह इस साल दिसंबर से अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी। पट्टे पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200एलआर शामिल हैं। चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान शामिल हैं।
एयर इंडिया में सबसे बड़ा विस्तार
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी। संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं।
विमानन क्षेत्र में आया उछाल
जनवरी में टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया के टेकओवर के बाद से ही लगातार एयरलाइंस में कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। कंपनी ने बताया कि वह पायलट समेत कई पदों के लिए हाइरिंग कर रहा है। ऐसे कंपनी ने यह भी बताया है कि एयर इंडिया में नौकरी के लिए आप 18 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते है। गौरतलब है कि कई अन्य सिविल एविएशन कंपनियों ने भी अपने यहां बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली है।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                