डायमंड लीग में स्वर्ण जीतने वाले नीरज बने पहले भारतीय

0 88.44 मीटर दूर फेंका भाला

फोटो नीरज चोपड़ा नाम से ……………….

ज्यूरिख। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा प्रतिष्ठित डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने। चोपड़ा ने फाउल से शुरुआत की लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंक कर वह शीर्ष पर पहुंच गए। यह उनके कॅरियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उन्होंने अपने अगले चार प्रयास में 88.00 मीटर, 86.11 मीटर, 87.00 मीटर और 83.60 मीटर भाला फेंका।

प्रातिक्रिया दे