पत्रकार कप्पन को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को शुक्रवार जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने करीब 23 महीने बाद उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली। सिद्दिकी कप्पन को पांच अक्तूबर, 2020 को मथुरा से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस यूयू ललित व जस्टिस एस. रवीन्द्र भट्ट की पीठ ने उत्तर प्रदेश के गृह विभाग से कप्पन की याचिका पर पांच सितंबर तक जबाव देने को कहा था। दरअसल, हाथरस मामले में हिंसा भड़काने की साजिश रचने के आरोप में सिद्दीकी कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिद्दीकी पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धाराएं लगाई गईं हैं। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले को गंभीर बताते हुए कप्पन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था।


गुरुग्राम में कॉमेडियन कामरा के शो का विरोध

नई दिल्ली। गुरुग्राम में कॉमेडियन कुनाल कामरा के प्रस्तावित शो का शहर में विरोध शुरू हो गया है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने जिला उपायुक्त को पत्र लिख शो को रद्द कराने की मांग की है। विहिप ने अपने पत्र में लिखा है, ”कॉमेडियन कुनाल कामरा का 17 सितंबर को शहर में कार्यक्रम है। वह हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिससे जिले में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो सकता है।” पत्र में कहा गया है कि कामरा के खिलाफ पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। इस कार्यक्रम को तत्काल रद्द कराया जाए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।


दिल्ली के 12 कॉलेज में ‘सैलरी संकट’, 4 साल से फंड की कमी’

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में ‘वेतन में कटौती’ का मुद्दा गरमाता जा रहा है। कॉलेज का नोटिस मीडिया में सामने आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केजरीवाल सरकार पर हमलावर है और दिल्ली सरकार के ‘रेवड़ी मॉडल’ को इसके लिए जिम्मेदार बता रही है। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर एसोसिएशन (डूटा) के चीफ और पूर्व चीफ ने दावा किया है कि यह स्थिति 12 कॉलेजों में है। लंबे समय से वेतन में कटौती हो रही है और समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। डूटा चीफ एके बाघी ने तो यहां तक कहा कि केंद्र सरकार को इन कॉलेजों को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए।


प्रातिक्रिया दे