-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लोकार्पण मामला
-अवर सचिव ने आमंत्रण में कहा था- कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां मौजूद रहें
- राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ में लगाई गई है नेताजी प्रतिमा
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी एक बार फिर केंद्र सरकार पर भड़क गई हैं। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा लोकार्पण समारोह के न्यौते की भाषा पर नाराजगी जताते हुए बनर्जी ने कहा कि वह कोई उनकी बंधुआ मजदूर नहीं हैं। बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में नेताजी की नई प्रतिमा बनाने का मुझे बुरा लगा है, पुरानी प्रतिमा का क्या हुआ? दूसरा यह है कि जिस ढंग से मुझे कार्यक्रम में शरीक होने का न्यौता दिया गया, वह भी अच्छा नहीं है। दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा के उद्धाटन समारोह को लेकर मुझे एक अवर सचिव का बुधवार शाम पत्र मिला। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम शुरू होने से पहले आप वहां मौजूद रहें। इस भाषा पर आपत्ति प्रकट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं। एक अंडरसेक्रेटरी एक मुख्यमंत्री को कैसे लिख सकता है? संस्कृति मंत्री इतने बड़े कैसे हो जाते हैं? ममता बनर्जी ने कहा कि इसलिए मैंने आज दोपहर यहां नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हसीना मामले को लेकर भी भड़कीं
ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की हालिया भारत यात्रा के वक्त उन्हें मुलाकात के लिए केंद्र द्वारा आमंत्रित नहीं करने पर भी नाराजगी जताई। बनर्जी ने कहा, वह यह जानना चाहती हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार शेख हसीना से उनकी मुलाकात को लेकर चिंतित क्यों है?
अफसरों ने किया खारिज
ममता की आपत्तियों को केंद्रीय अफसरों ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, केंद्र किसी अन्य राष्ट्र प्रमुख के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित नहीं करता है। कभी-कभी मुख्यमंत्रियों को राजकीय भोज या किसी अन्य समारोह में आमंत्रित किया जाता है, लेकिन इस यात्रा के दौरान ऐसा कोई भी कार्यक्रम नहीं था।
बंगाल से शुरू होगा बीजेपी की हार का सिलसिला
देश में विपक्षी एकता को लेकर जारी कवायद के बीच ममता ने कहा है कि बंगाल से ही बीजेपी की हार का सिलसिला शुरू होगा। हमलोग सब एक साथ हैं। अब अखिलेश यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन सब एक साथ आ गए हैं। जो लोग 275-300 सीटों पर गर्व कर रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि राजीव गांधी के पास 400 सीट थी। उन्हें भी संभाल कर नहीं रख पाए। ये जो 300 की बात कर रहे हैं उन्हें इन्हीं 5 राज्यों में 100 सीटों का झटका लग जाएगा। ममता ने नया नारा देते हुए कहा कि ‘और नहीं दरकार, बीजेपी सरकार’, बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स से डराने वालों के लिए जनगण की सरकार ही असली फैसला देगी।
—

