-सोनिया से भी मुलाकात प्रस्तावित
नई दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी एकजुटता की कवायद में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में राकांपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। पवार से उनकी विपक्षी एकता सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा- बहुत अच्छी बातचीत हुई है। ये बीजेपी वाले लोग कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए एकजुट होना बहुत जरूरी है। विपक्षी एकता समय की मांग है।
बता दें नीतीश सोमवार से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। विपक्षी दलों के कई नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सपा दिग्गज मुलायम सिंह यादव, कुमार स्वामी आदि से उनकी चर्चा हुई है। जदयू प्रमुख की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात प्रस्तावित है। नीतीश ने कहा, सोनिया से जल्द मुलाकात होगी, उन्हें विपक्षी दलों की राय से अवगत कराएंगे।
बीजेपी की पूरे देश पर कब्जे की योजना
वहीं, कुमार ने बीजेपी की बस पूरे देश पर कब्जा करने की योजना चल रही है, इसलिए विपक्षी दलों को एकजुट होना जरूरी है। ऐसे में आपस में बातचीत कर नेता चुन लिया जाएगा, मतलब, जिसे नेता बनना होगा उसे चुन लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाए। अगर विपक्ष एकजुट हो जाता है तो यह देश के हित में होगा। चेहरा कौन होगा, क्या होगी रणनीति इस पर हम फिर मिलेंगे।

