फवाद खान ने साझा किया नई फिल्म का पोस्टर, पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ आएंगे नजर

पाकिस्तान के सुपरस्टार फवाद खान बहुत जल्द पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ नजर आने वाले हैं। फवाद खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आने वाली फिल्म मनी बैंक गारंटी यानि एमबीजी का एक पोस्टर साझा किया है। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया- ‘हमारी अगली फिल्म मनी बैक गारंटी-एमबीजी का फर्स्ट लुक’। इस फिल्म का निर्देशन फैसल कुरैशी कर रहे हैं। फवाद ने यह भी बताया कि इस फिल्म का आधिकारिक टीजर कब जारी होगा।

ये सितारे भी आएंगे नजर

फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए फवाद खान ने लिखा कि एमबीजी का टीजर 9 सितंबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। फवाद और वसीम अकरम के अलावा इस फिल्म में हनीरा अकरम, मिकाल जुल्फिकार, आयशा उमर, जावेद शेख, जान रेम्बो, गोहर रशीद, हिना दिलपाजीर, शायन खान, मणि, किरण मलिक, अली सफीना, मरहूम अहमद बिलाल, अदनान जाफर, शफात अली और अकदास वसीम भी शामिल हैं। मनी बैंक गारंटी फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फवाद की आने वाली फिल्म

एमबीजी के अलावा फवाद खान अभिनेत्री माहिरा खान के साथ ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ भी लेकर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ये फिल्म यूनुस मलिक की 1979 की पंथ क्लासिक मौला जट्ट की पंजाबी भाषा में रीमेक में रीमेक है। इस फिल्म की कहानी को वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लशारी ने बनाया है। जिनकी पहली वार ने पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया था।


प्रातिक्रिया दे