देश के पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के पहले वर्चुअल स्कूल की बुधवार को शुरुआत की। देशभर के छात्र इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं। ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ के दाखिले बुधवार को शुरू हो गए। यह स्कूल नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए होगा। भारत भर के छात्रों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसमें नीट, सीयूईटी तथा जेईई की परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ कौशल आधारित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला ‘वर्चुअल स्कूल’ शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रातिक्रिया दे