कड़ी सुरक्षा के बीच नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे महागठबंधन के सभी विधायक
रायपुर। झारखंड में मचे सियासी भूचाल के बीच रांची से महागठबंधन के सभी विधायक विशेष विमान के जरिए रायपुर पहुंचे और फिर एयरपोर्ट से बस में सवार होकर मेफेयर लेक रिसॉर्ट पहुंच गए हैं। इधर छत्तीसगढ़ में इन विधायकों को ठहराने और उनकी सुरक्षा आदि की व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है।
मेफेयर लेक रिसोर्ट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। विधायकों के लिए कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें कि झारखंड से कुल 32 विधायक रायपुर पहुंचे हुए है, इनमें कांग्रेस के 13 विधायक शामिल है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि राजधानी पहुंचे मंत्री आज ही रुकेंगे। कल फिर वापस झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे। ये मंत्री कल कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
सीएम सोरेन बोले- हम तैयार हैं
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हवाई अड्डे से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह आश्चर्यजनक कदम नहीं है। यह राजनीति में होता है। हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। विधायक सोरेन के आवास से दो बसों से निकले थे और उनमें से एक बस में आगे की सीट पर खुद सोरेन सवार थे। वह बिरसा मुंडा हवाई अड्डे में कुछ देर रहने के बाद बाहर आए।
00000000
000000

