-एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा
-आतंकियों की तुलना में वाम उग्रवादियों ने की दोगुनी पुलिसकर्मियों की हत्या
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट में पुलिसवालों की हत्याओं को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के वार्षिक ‘क्राइम इन इंडिया’ के मुताबिक, साल 2021 में वामपंथी उग्रवादियों ने आतंकवादियों की तुलना में दोगुने पुलिसकर्मियों की हत्या की। रिपोर्ट के मुताबिक, वामपंथी चरमपंथियों (एलडब्ल्यूई) द्वारा हिंसा में मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या आतंकवादियों द्वारा मारे गए पुलिसकर्मियों की संख्या से दोगुनी थी।
एनसीआरबी की रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2021 में जहां 18 पुलिसकर्मियों को आतंकवादियों या चरमपंथियों द्वारा मार दिया गया था। वहीं, वामपंथी उग्रवादियों ने 40 पुलिसकर्मियों की हत्या इस साल कर दी थी। वहीं, इस साल में सीमा पर हुई गोलीबारी में एक, दंगाई भीड़ में एक और अपराधियों द्वारा 11 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सात पुलिसकर्मी दुर्घटनावश अपने ही हथियार से और 339 पुलिसकर्मी दुर्घटनाओं में मारे गए। वहीं, बात अगर केंद्र शासित प्रदेशों की करें तो 2021 में ऐसे प्रदेशों में जम्मू-कश्मीर टॉप पर रहा। यहां आतंकवादियों ने 18 पुलिसकर्मियों को मार डाला। इसके बाद दिल्ली में सड़क दुर्घटनाओं में दो पुलिसवालों की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद से 40 की मौत
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट से इस बात का भी पता चलता है कि 2021 में तमिलनाडु में सबसे ज्यादा पुलिसवालों की मौत हुई है। तमिलनाडु में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 56 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। साथ ही दो पुलिसवालों को अपराधियों ने मार डाला था। पुलिसवालों की मौत के मामले में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का नाम आता है। यहां वामपंथी उग्रवाद में 40 और सड़क हादसों में सात पुलिसकर्मियों की मौत हुई। इसके अलावा बिहार में सड़क हादसों में 38 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। यहां दंगाइयों ने एक पुलिसकर्मी को मार डाला।
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                