- भारतीय राजदूत से मिले नेपाली विदेश मंत्री
काठमांडू। नेपाल में भारतीय सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ को झटका लगा है। नेपाल सरकार ने भारत के साथ इस पूरे विवाद का निपटारा होने तक बुटवल में आज होने वाली भारतीय सेना की गोरखा सैनिकों की भर्ती को रोक दिया है। यही नहीं अग्निपथ विवाद के समाधान के लिए नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खडका ने काठमांडू में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव से मुलाकात की है। भारतीय सेना अपने गोरखा रेजिमेंट के लिए ब्रिटिश शासन काल से ही नेपाल के गोरखा सैनिकों की भर्ती करती रही है।
नेपाल के काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक इससे पहले मोदी सरकार ने जून महीने में नेपाल की सरकार से पूछा था कि अग्निपथ स्कीम पर उसकी क्या राय है। इस पर शेर बहादुर देउबा सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि लुंबिनी प्रांत के बुटवल में 25 अगस्त यानि आज होने वाली भारतीय सेना की भर्ती को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी इस पूरे मामले पर बातचीत जारी है।
भारतीय सेना में नेपाली युवकों की भर्ती का विरोध
नेपाल का एक धड़ा हमेशा से ही भारतीय सेना में नेपाली युवकों की भर्ती का विरोध करता रहा है। वहीं दूसरे धड़े का कहना है कि अग्निपथ योजना के तहत नेपाली युवको की भर्ती करना साल 1947 में नेपाल, भारत और ब्रिटेन की सरकार के बीच की गई त्रिपक्षीय संधि का उल्लंघन है। नेपाल में अग्निपथ योजना के तहत 1300 सैनिकों की भर्ती की जानी है।
पीएम देउबा हैं सशंकित
मंगलवार को पीएम देउबा ने खडका और अपने विदेशी संबंधों के सलाहकार अरुण सुबेदी के साथ मुलाकात की। इस बैठक में खडका ने चिंता जताई कि जो युवा भारतीय सेना में 4 साल तक नौकरी करने के बाद निकाल दिए जाएंगे, उनका भविष्य क्या होगा। उन्होंने आशंका जताई इन युवकों का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                