अडाणी समूह एनडीटीवी में खरीदेगा हिस्सेदारी

नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप एनडीटीवी मीडिया ग्रुप में 29.18फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा। अडाणी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड इनडायरेक्ट तरीके से एनडीटीवी में 29.18 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडाणी ग्रुप ने आगे और हिस्सेदारी लेने के लिए ऑपन ऑफर भी पेश किया है। तीन कंपनियों विश्व प्रधान कमर्शियल प्राइवेट लि. के साथ एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने चार रुपए अंकित मूल्य के एनडीटीवी के 1,67,62,530 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों से खरीदने के लिये 294 रुपए प्रति शेयर के मूल्य की पेशकश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अधिग्रहण एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड की पूर्ण सहयोगी इकाई विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के जरिए किया जाएगा। एएमजी मीडिया नेटवर्क लिमिटेड पर अडाणी ग्रुप का मालिकाना हक है।

तीन राष्ट्रीय चैनल—

बता दें कि एनडीटीवी एक प्रमुख मीडिया हाउस है, जो एनडीटीवी 24×7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट नाम के तीन राष्ट्रीय चैनलों का संचालन करती है। बीते वित्तीय वर्ष में एनडीटीवी ने 123 करोड़ रुपए के ईबीआईटीडीए के साथ 421 करोड़ रुपए का राजस्व और वित्त वर्ष 22 में नगण्य ऋण के साथ 85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

000

प्रातिक्रिया दे