नई दिल्ली। नूपुर शर्मा मामले में अभी राहत मिली ही थी कि तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पैगंबर साहब पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। राजा के बयान के बाद बवाल मच गया है। कोर्ट विधायक टी राजा सिंह को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके साथ ही टी राजा सिंह को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है।
तेलंगाना से भाजपा के विवादित विधायक राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस ने कथित तौर पर एक वीडियो में पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया। हालांकि, बाद में विवादित वीडियो को सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया। राजा सिंह की टिप्पणी को लेकर बढ़े विवाद के बीच भाजपा ने भी उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।
भाजपा विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वह कुछ टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं जो प्रतीत होता है कि इस्लाम के विरूद्ध है। फारुकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (एआईएमआईएम) ने दावा किया कि सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, यह सुनिश्चित करना भाजपा की आधिकारिक नीति है कि मुस्लिम हमेशा भावनात्मक और मानसिक रूप से यातना का सामने करें, इसके लिए वह अपने सदस्यों को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है जिसे हम पैगबंर मोहम्मद के बारे में सड़क छापा भाषा कहते हैं। भाजपा द्वारा जानबूझकर अपने सदस्यों को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाती है। ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध भाजपा नेता नुपूर शर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी के बाद हंगामा और उन्हें पार्टी से निलंबित करने का संदर्भ देते हुए कहा, उन्होंने नुपूर शर्मा से सबक नहीं सीखा। यह नुपूर शर्मा जो कहा उसकी अगली कड़ी है।
–
हैदराबाद में प्रदर्शन
मोहम्मद वजीउद्दीन सलमान नामक व्यक्ति द्वारा दबीरपुरा पुलिस थाने में राजा सिंह के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उनपर पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया।
—
भाजपा से 10 दिनों के लिए निलंबित
इस बीच, कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा ने सिंह को निलंबित कर 10 दिनों में उन्हें यह बताने को कहा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। भाजपा की केंद्रीय अनुशासनात्मक समिति के सचिव ओम पाठक की ओर से जारी एक बयान में सिंह को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई। इस संबंध में पाठक की ओर से सिंह को भेजे गए एक नोटिस में कहा गया, आपने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी की राय से अलग विचार व्यक्त किए हैं, जो कि भाजपा के संविधान के नियम एक्स एक्स फाइव 10 (ए) का उल्लंघन है।
–

