सिसोदिया पर मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

नई दिल्ली। शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। सीबीआई जांच के बाद अब ईडी ने कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में सिसोदिया के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीबीआई ने छापा मारा था।

मिसाइल मामले में वायु सेना के 3 अफसर बर्खास्त

नई दिल्ली। भारत की ब्रह्मोस मिसाइल गलती से पाकिस्तान में गिरी थी। इस पर भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच के बाद कार्रवाई करते हुए वायुसेना के तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है। बताया जाता है कि 9 मार्च को भारतीय सुपरसोनिक मिसाइल (बिना हथियारों से लैस) लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी थी। इससे एक कोल्ड स्टोरेज को नुकसान पहुंचा था। हालांकि, इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। तब भारत सरकार ने उस पूरी घटना पर खेद व्यक्त किया था और जांच करने की बात की थी।

प्रातिक्रिया दे