टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन, फैमिली को हत्या का शक

गोवा दौरे पर थीं अभिनेत्री

पणजी/चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार जिले से भाजपा की नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। फोगाट (42) अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर थीं। ‘टिकटॉक’ ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई फोगाट रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं। बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार की रात उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था। फोगाट ने सोमवार को शाम सात बजे से आठ बजे के बीच अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दो अलग-अलग वीडियो और चार तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें वह गुलाबी पगड़ी में नजर आ रही थीं। गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने बताया कि अंजुना के ‘कर्लीज़’ रेस्तरां में फोगाट ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है। सिंह ने कहा, उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। हालांकि सोनाली की फैमिली ने हत्या का शक जताया है। उनके अनुसार, सोनाली ने मरने से पहले फोन कर कहा था कि उसे खाने में कुछ मिला होने का संदेह है।

‘टिकटॉक’ ऐप से मशहूर

‘टिकटॉक’ ऐप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट ने 2019 में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। बिश्नोई तब कांग्रेस में थे। फोगाट ने ‘रियल बॉस लेडी’, ‘हरियाणा’, ‘दबंग’, ‘स्ट्रॉन्ग’, ‘ऑलवेज रेडी’, ‘स्माइल फॉर द पिक्चर्स’ जैसे हैशटैग के साथ गुलाबी पगड़ी में अपनी चार तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

प्रातिक्रिया दे