ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआई-6 ने कराई थी राजकुमारी डायना की हत्या

-पूर्व बॉडीगार्ड ली सैनसम ने किया सनसनीखेज दावा, इंटरव्यू में खोले कई राज

  • प्रिंंसेज डायना ने बस 36 साल की उम्र में इस दुनिया को कहा था अलविदा

लंदन। 31 अगस्त 1997 को फ्रांस की राजधानी पेरिस से प्रिंसेज डायना की मौत की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया था। डायना का निधन यूं तो एक रोड एक्सीडेंट में हुआ था लेकिन ये हादसा आज भी एक रहस्य बना हुआ है। अब प्रिंसेज डायना के बॉडीगार्ड रहे शख्स ने खुलासा किया है कि हो सकता है कि लेडी डायना की हत्या ब्रिटिश इंटेलीजेंस एजेंसी एमआई-6 के एक मिशन के तहत की गई हो। इस बॉडीगार्ड का कहना है कि हो सकता है कि एजेंसी ने एक गलत ऑपरेशन के तहत प्रिंसेज डायना को मार दिया हो।

प्रिंस चार्ल्स के साथ खराब रिश्ते

डायना के बॉडी गार्ड रहे ली सैनसम ने उनकी मौत के बारे में डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में कई अहम बातें कही हैं। ली को कुछ लोग ‘रैम्बो’ तक कहकर बुलाते थे। 25 साल पहले जब प्रिंसेज डायना की हत्या हुई तो उस समय उनका और प्रिंस चार्ल्स का तलाक हो चुका था। चार्ल्स इसके बाद कैमिला के साथ रिलेशनशिप में आए और इस हादसे के कुछ साल बाद उन्होंने कैमिला से शादी कर ली थी।

ऐसे हुआ हादसा

प्रिंसेज डायना की जब मौत हुई तो उनके बड़े बेटे प्रिंस विलियम की उम्र 15 साल और छोटे बेटे हैरी की उम्र 12 साल थी। डायना उस समय अपने ब्वॉयफ्रेंड डोडी अल फयाद के साथ थीं। दोनों की कार एक सुरंग से गुजर रही थी तभी इसका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में डायना, उनके ब्वॉयफ्रेंड डोडी और ड्राइवर हेनरी पॉल, तीनों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद ड्राइवर पॉल हेनरी पर आरोप लगा कि उन्होंने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। । एक्सीडेंट के बाद कई लोगों ने पपराजी को दोष दिया था।

शक की सुई

ली ने कहा ली ने बताया कि डायना की सुरक्षा की वजह से उन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। ये निश्चित तौर पर एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मसला था। एमआई-6 के एजेंट्स लगातार डायना पर नजर रखे हुए थे। उनसे गलती से ये एक्सीडेंट हुआ था। जिस तरह से इस पूरी घटना का कवर-अप किया गया, उससे इन आशंकाओं को बल मिलता है कि कहीं हत्या कोई साजिश तो नहीं थी। ली का कहना था, मोटरबाइक्स का नजर आना कोई संयोग नहीं हो सकता।


प्रातिक्रिया दे