न्यूयार्क। ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयार्क में जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक रुश्दी को न्यूयॉर्क के बफ़ेलो के पास चौटाउक्वा में दिए जाने वाले एक लेक्चर से पहले रुश्दी को मंच पर चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह लेक्चर देने से पहले सीएचक्यू 2022 कार्यक्रम के लिए मंच पर जाते समय लेखक पर जानलेवा हमला किया गया। बता दें कि सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ ईरान में 1988 से बैन है, क्योंकि कई मुसलमान इसे ईशनिंदा मानते हैं.
00

