फिल्ममेकर करण जौहर का ‘कॉफी विद करण’ काफी मशहूर टॉक शो है जो साल 2004 से अब तक दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। अब तक इस शो में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स अपनी पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ से पर्दा उठा चुके हैं। शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह से लेकर परिणीति चोपड़ा व साउथ स्टार्स को इस शो में देख चुके हैं। फिलहाल ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ चर्चा में है। आइए ‘कॉफी विद करण’ के अनसुने किस्सों से पर्दा उठाते हैं। आखिर इन कपों में होता क्या है? करण जौहर शो के लिए कितनी फीस लेते हैं? से ‘कॉफी विद करण’ में मिलने वाले गिफ्ट हैंपर्स में होता क्या है? आदि।
फैक्ट 1: पहला एपिसोड
‘कॉफी विद करण’ का पहला एपिसोड 19 नवंबर 2004 में टेलीकास्ट हुआ। इसे एसओएल इंडिया द्वारा प्रोड्यूस किया जाता है। इसकी खासियत ये है कि ये दूसरा सबसे ज्यादा चलने वाला सो बना चुका है। साल 2007 में इसे इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स द्वारा बेस्ट टॉक शो और बेस्ट टॉक एंकर से सम्मानित किया गया था।
फैक्ट 2: पहले गेस्ट
कॉफी विद करण फैक्ट्स और किस्से
‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड में करण जौहर की फिल्मों की आइकॉनिक जोड़ी शाहरुख खान और काजोल नजर आए थे तो पहले सीजन के अंत में अमिताभ बच्चन ने शिरकत की थी।
फैक्ट 3: क्या सच में गेस्ट पीते हैं कॉफी?
कॉफी विद करण फैक्ट्स और किस्से
अक्सर दर्शकों को लगता है कि कॉफी विद करण में आने वाला हर गेस्ट कॉफी का लुत्फ उठाता है लेकिन ये सच नहीं है। सभी गेस्ट अपनी चॉइस के हिसाब से ड्रिंक इन मग में पीते हैं। कहा जाता है खुद करण भी इन मग से कोल्डड्रिंक पीते हैं।
फैक्ट 4: गिफ्ट हैंपर में क्या होता है?
कॉफी विद करण फैक्ट्स और किस्से
हाल में ही डायट सब्या की एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि कॉफी के हैंपर में काफी मंहगा सामान होता है। खुद करण ही अपने शो में कई बार कह चुके हैं कि ये बहुत एक्सपेंसिव हैंपर है। बताया जाता है कि इसमें गोल्ड जूलरी, आईफोन, आईपैड, स्पीकर, जो मलोन की कैंडलस्, लक्स गुडीज, कॉफी मशीन व अन्य लग्जरी प्रॉडक्ट शामिल होते हैं।
फैक्ट 5: कॉपी हैंपर की कीमत
कॉफी विद करण फैक्ट्स और किस्से
कॉफी विद करण 7 में (Karan Johar) गिफ्ट हैंपर की कीमत और साइज बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 6-7 लाख रुपये की इसकी कीमत है।
फैक्ट 6: कॉफी विद करण की सैलरी
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि करण जौहर इस शो को होस्ट करने के लिए 1-2 करोड़ की फीस लेते हैं। बताया जा रहा है कि इस साल उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है।
फैक्ट 7: कोई गेस्ट पेयर नहीं होता रिपीट
कॉफी विद करण फैक्ट्स और किस्से
Koffee With Karan शो की एक खासियत ये भी है कि इसमें मेहमानों की जोड़ी को रिपीट नहीं किया जाता है। इसीलिए हर साल अलग अलग जोड़ियों में गेस्ट पहुंचते हैं।
फैक्ट 8: विवादों से बचने का ये है सीक्रेट
कॉफी विद करण के कई एपिसोड बहुत ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर गहमागहमी हुई तो कंगना रनौत वाला एपिसोड लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं। इसी वजह से मेकर्स ने विवादों से बचने के लिए तरकीब निकाली है। वह शो की एडिटिंग पर खासा ध्यान देते हैं ताकि कोई भी विवादित कंटेंट प्रसारित न हो।

