- जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब दें प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ आंदोलन के दौरान नेताओं द्वारा काले कपड़े पहनने को लेकर बुधवार को कसे गए तंज के बाद राहुल गांधी ने उन पर पलटवार किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा- ‘काला जादू जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।’ कांग्रेस ने पांच अगस्त को देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ काला कपड़ा पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था। पीएम मोदी ने इसे लेकर बुधवार को प्रमुख विपक्षी दल को घेरा था। राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आपको जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब देना होगा।
उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी काले कपड़ों को लेकर पीएम मोदी के जवाब में पीएम की काले कपड़े में एक तस्वीर पोस्ट की। रमेश ने कहा, ‘वे काला धन लाने के लिए कुछ नहीं कर सके, अब वे काले कपड़ों को लेकर बेवजह मुद्दा बना रहे हैं। देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं के बारे में बात करें, लेकिन जुमलाजीवी कुछ भी कहते रहते हैं।’
काला जादू आपके बुरे दिन खत्म नहीं कर सकता : पीएम
पीएम मोदी ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी में इथेनॉल संयंत्र के शुभारंभ पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन दिया था। इसमें पीएम ने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के विरोध पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने हताशा में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर काला जादू फैलाने की कोशिश की। वे यह नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों में अपने प्रति विश्वास पैदा नहीं कर सकते।
000

