पंजाब में वोटिंग से एक दिन पहले AAP को झटका, चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल पर FIR का दिया आदेश

चंडीगढ़: पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव (Punjab Chunav News) के लिए मतदान होना है, उधर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को तगड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal FIR News) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर के एसएसपी को केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
वीडियो मे चन्नी, बादल और कैप्टन को बताया गया गद्दार
केजरीवाल के खिलाफ यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर की गई है। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक वीडियो सौंपा था, जिसमें पंजाब में इस बार झाड़ू (आप का चुनाव चिह्न) चलने की बात को गाने के तौर पर पेश किया गया है। इस वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गद्दार बताया गया है।
वीडियो का संज्ञान लेकर केजरीवाल पर FIR का आदेश
इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए पंजाब के चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। अकाली दल प्रवक्ता अर्शदीप सिंह ने कहा कि एक पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ रही है, जिसका काम है गुमराह करना और झूठ बोलना। इन्होंने संवैधानिक संस्थाओं को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ भी झूठ फैला रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे