होम लोन लेने के मामले में छोटे शहरों के लोग आगे

टियर वन और टू शहर के लोगों को पछाड़ा

नई दिल्ली। देश में टियर थ्री और टियर फोर शहरों के लोग देश के टियर वन और टू शहरों के लोगों की तुलना में अधिक होम लोन ले रहे हैं। एसबीआई रिसर्च की ओर से किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। अध्ययन के मुताबिक छोटे शहरों के लोग होम लोन लेने के मामले में अब मुंबई और दिल्ली (एनसीआर) के लोगों को भी पीछे छोड़ दे रहे हैं।

अध्ययन के अनुसार बैंक ऋण में होम लाेन की हिस्सेदारी मार्च 2020 में 13.1% थी। इस साल जून महीने में यह बढ़कर 14.4% हो गई। पर्सनल और रिटेल लोन के मामले में भी होम लोन का योगदान 50% रहा है।

स्वामित्व स्कीम का अहम योगदान

इस अध्ययन के मुताबिक देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी लोगों के बीच होम लोन लेने का चलन बढ़ रहा है। इसमें सरकार की ओर से चलाई जा रही स्वामित्व स्कीम का भी अहम योगदान है। इस स्कीम के तहत लोगों को अपनी प्रोपर्टी के अधिकार से जुड़े दस्तावेज मिलने की सुविधा मिलती है। इसका इस्तेमाल कर लोगों को होम लोन प्राप्त करने में आसानी होती है। बता दें भारत में होम लोन का बाजार वर्तमान में 24 ट्रिलियन डॉलर का है जिसमें आने वाले पांच वर्षों में दोगुनी बढ़ोतरी की संभावना है।

000

प्रातिक्रिया दे