रेकजाविक। आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक में पिछले साल फटा ज्वालामुखी फिर एक बार लावा उगल रहा है। फागराडाल्सफाल माउंटेन पर स्थित ये ज्वालामुखी इस समय पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है। इस लावा को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। लोग इस ज्वालामुखी को ‘टूरिस्ट ज्वालामुखी’ कह रहे हैं। लावा का विस्फोट तेज और भयानक नहीं है। लोग इसके नजदीक सड़क से और थोड़ी ऑफरोडिंग करके पहुंच जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरह वैज्ञानिकों ने इस विस्फोट ने धरती के अंदर एक नया दरवाजा खोल दिया है। जो धरती के मैंटल से सीधे जुड़ा है। ज्वालामुखी रेकजाविक के केफ्लाविक एयरपोर्ट से मात्र 32 किलोमीटर है। फागराडाल्सफाल माउंटेन पर मौजूद इस ज्वालामुखी के फटते ही सोशल मीडिया पर इसकी फोटो-वीडियो वायरल हुए. इसके बाद यहां पर पर्यटकों की बाढ़ सी आ गई।




