हॉलीवुड की इन फिल्मों-सीरीज में मिलता है अलकायदा का जिक्र, देखें आतंक के खौफनाक मंजर की कहानी

अमेरिका ने आज दावा किया है कि उसकी सेना ने अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को ड्रोन हमले में मार गिराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इसकी पुष्टि कर चुके हैं। ओसामा बिन लादेन के बाद अमेरिका की ओर से यह दूसरा बड़ा ऑपरेशन था। फिल्मी पर्दे पर भी अलकायदा और आतंकवाद का जिक्र किया गया है। अगर आप भी इन घटनाओं के बारे में जानना चाहते हैं, तो हॉलीवुड में बनाई गई इन फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं। आइए बताते हैं आपको इन फिल्मों और सीरीज के बारे में …

होमलैंड

होमलैंड एक अमेरिकन टेलीविजन सीरीज है, जो इजरायली सीरीज प्रिजनर्रस ऑफ वॉर पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि सीआईए ऑपरेटिव कैरी मैथिसन एक अमेरिकी कैदी की तलाश में है, जो अलकायदा के साथ शामिल हो सकता है और अमेरिका में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। मरीन निकोलस ब्रॉडी आठ साल बाद जेल से रिहा होता है, जो कैरी मैथिसन का संदिग्ध बन जाता है। इस सीरीज के अब तक आठ सीजन आ चुके हैं।

द टेररिस्ट नेक्स्ट डोर
यह फिल्म 2008 में आई थी। इसमें दिखाया गया है कि अहमद रसम नाम का युवक, जिसे मिलेनियम बॉम्बर के नाम से भी जाना जाता है, अल्जीरियाई स्वतंत्रता संग्राम के एक शहीद का पुत्र है। वह मशीद से मिलता है जो उसे आतंकवादी बनने के लिए मना लेता है और अल-कायदा द्वारा गुप्त रूप से प्रशिक्षित एक अल्जीरियाई अप्रवासी लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बमबारी की साजिश रचता है।

12 स्ट्रॉन्ग
2018 में आई इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 9/11 के बाद अफगानिस्तान में तैनात पहली स्पेशल फोर्स टीम की कहानी बताती है। कैप्टन नेल्सन अफगानिस्तान में तालिबान से लड़ने के मिशन पर एक टीम का नेतृत्व करते हैं। जैसे ही वह एक स्थानीय सरदार की सहायता लेता है, स्थिति अधिक खतरनाक हो जाती है।

द हंट फॉर ईगल वन
यह फिल्म 2006 में आई थी। इसमें दिखाया गया है कि लेफ्टिनेंट मैट डेनियल एक अमेरिकी मरीन के समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। इन्हें अल-कायदा समर्थित स्थानीय विद्रोहियों के एक समूह को रोकते हुए एक अमेरिकी मरीन और एक फिलिपिनो कप्तान को बचाने के लिए भेजा जाता है।


प्रातिक्रिया दे