टेटे, लॉन बाउल्स में गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर ने जीता कांस्य पदक

बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने पांचवें दिन एक गोल्ड मेडल और एक कांस्य मेडल अपने नाम किया। भारत ने लॉन बाउल्स के विमेन्स फोर मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर इतिहास रच दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में इस खेल में भारत को पहला और वह भी गोल्ड मेडल है। इधर भारत की वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने भारत को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में एक और पदक दिला दिया। हरजिंदर ने महिलाओं की 71 किलोग्राम वेट कैटिगरी में 212 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं 76 किलोग्राम इवेंट के फाइनल में पूनम यादव पदक से चूक गईं। उनके तीनों प्रयास असफल हो गए।

लान बाउल्स में भारतीय दल का यह चौथा स्वर्ण है। भारोत्तोलन के अलावा किसी स्पर्धा में पहला स्वर्ण भी है। इसके अलावा भारत को जूडो में 2 और मेडल मिले हैं। इस तरह भारत ने अब तक 4 गोल्ड, 3 सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज मेडल जीते हैं। वहीं, लॉन बॉल्‍स और बैडमिंटन में भारत को दो मेडल मिलने तय हैं।

टेटे में भी मिला स्वर्ण

बर्मिंघम। गत चेम्पियन भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को यहां सिंगापुर को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलायी।

प्रातिक्रिया दे