डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित

रायपुर, 01 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम एक अगस्त शाम 4 बजे घोषित की गई।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष में कुल 6747 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 2622 बालक तथा 4125 बालिकाएं शामिल है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4170 है, जिसमें 61.80 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों में बालिकाओं का 63.36 प्रतिशत तथा बालकों का 59.34 प्रतिशत रहा।

इसी तरह डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 5559 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 2087 बालक तथा 3472 बालिकाएं शामिल है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4214 है। इस परीक्षा में 75.83 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का 77.76 प्रतिशत तथा बालकों का 72.61 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुल 02 प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं।

परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।


प्री. बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परिक्षा मंडल द्वारा 19 जून 2022 को आयोजित प्री. बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट में जाकर संशोधित परीक्षा परिणाम का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।

नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय उपचर्या परिषद नई दिल्ली के परिपेक्ष्य में संचालक, संचालनालय चिकित्सा शिक्षा रायपुर के द्वारा बी. एस. सी. नर्सिंग परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम परसेन्टाईल के आधार पर घोषित करने का अनुरोध किया गया था। भारतीय उपचर्या परिषद के संशोधित नियमानुसार उत्तीर्ण होने की न्यूनतम अहर्ता सामान्य वर्ग के लिए 50 परसेन्टाईल, एस.सी., एस.टी. एवं ओ.बी.सी. के लिए 40 परसेन्टाईल, सामान्य वर्ग के दिव्यांग के लिए 45 परसेन्टाईल और एस.सी., एस.टी., एवं ओ.बी.सी. दिव्यांग के लिए 40 परसेन्टाईल निर्धारित है।

प्रातिक्रिया दे