जेरेमी लालरिनुंगा ने रचा इतिहास, 19 वर्ष के वेटलिफ्टर ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

भारत के युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के वेटलिफ्टिंग इवेंट की 67 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में सबसे अधिक 140 किलोग्राम वजन उठाया था, जबकि क्लीन एंड जर्क में 160 किलोग्राम वजन उठाते हुए इतिहास रचा। उन्होंने गेम रिकॉर्ड कुल 300 किलोग्राम वजन उठाया। इस तरह वेटलिफ्टिंग में भारत को दूसरा गोल्ड और कुल 5वां मेडल मिला। इससे पहले शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड जीता था।यूथ ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके जेरेमी पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे थे और उन्होंने पहली ही बाजी में इतिहास रचा। उन्होंने स्नैच में पहले अटेम्प्ट में 136 किलो उठाया, जबकि दूसरे अटेम्प्ट में 140 किलो उठाते हुए रिकॉर्ड कायम किया। यह उनका गेम रिकॉर्ड रहा, जबकि तीसरी कोशिश में वह 143 किलोग्राम उठाने में असफल रहे।

इसके बाद जेरेमी ने क्लीन एंड जर्क में पहली कोशिश में 154 किलोग्राम उठाया, जबकि दूसरी कोशिश में उन्होंने 160 किलोग्राम वजन उठाया। इस दौरान वह पीठ और एल्बो में चोट से जूझते दिखे। हालांकि, तीसरी कोशिश में फेल रहे। इस इवेंट का सिल्वर मेडल समोन के Vaipava Ioane ने 293 किलोग्राम के साथ हासिल किया, जबकि नाइजीरिया के Edidiong Joseph UMOAFIA ने 290 किलोग्राम के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

इससे पहले मीराबाई चानू ने गोल्ड, संकेत सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल जीते, जबकि गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस तरह भारत को अब तक वेटलिफ्टिंग में 5 मेडल मिल चुके हैं। इस इवेंट में आज दो और मेडल मिलने की उम्मीद है।

प्रातिक्रिया दे