अगर यूं कहा जाए कि मोबाइल फोन आज की जरूरत बन चुका है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। लगभग हर दूसरे शख्स के हाथ में आपको मोबाइल फोन आसानी से नजर आ जाएगा। स्कूलों की क्लास ऑनलाइन मोबाइल पर, एक-दूसरे से बात करनी है तो मोबाइल की जरूरत, ऑनलाइन बैंक से जुड़ा काम करना है, तो मोबाइल, शॉपिंग करनी हो, बिजली का बिल जमा करना हो आदि कई अन्य कामों के लिए मोबाइल फोन काम आता है। वहीं, फोन में बैंकिंग जानकारी से लेकर कई अन्य गोपनीय जानकारी होती है, जिसके कारण लोग इसमें पैटर्न या पासवर्ड का लॉक लगाकर रखते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप ये लॉक ही भूल जाएं, तो फिर कैसे ये खुलेगा? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अगर आप कभी अपने मोबाइल फोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप कैसे इसे खोल सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
स्टेप 1
कई लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि वो अपने मोबाइल का पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं, जिसके कारण वो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो सबसे पहले अपने मोबाइल के साइड में दिए हुए बटन से स्विच ऑफ करें और एक मिनट तक इंतजार करें।
स्टेप 2
इसके बाद आपको पावर वाले स्विच और आवाज कम करने वाले बटन को एक साथ दबाना है। ऐसा करने से आपका मोबाइल 'रिकवरी मोड' में पहुंच जाएगा।
स्टेप 3
दोनों स्विच (आवाज कम करने वाले और पावर वाले बटन) को लंबे समय तक दबाकर रखें, और जैसे ही आपका मोबाइल रिकवरी मोड में चला जाए। तो इन्हें दबाना छोड़ दें।
स्टेप 4
फिर रिकवरी मोड में जाने के बाद 'फैक्ट्री रिसेट' वाला विकल्प चुनें। अब 'वाइप कैशे' पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल स्टोरेज में मौजूद सारा डाटा क्लियर हो जाता है।
स्टेप 5
इसके बाद जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना है। इंतजार के बाद अपने मोबाइल फोन को दोबारा ऑन करें और ये बिना पासवर्ड के खुल जाएगा।

