आप नेता संजय सिंह द्वारा शेयर किए गए पीएम के एडिटेड वीडियो को ट्विटर ने बताया भ्रामक

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो क्लिप साझा करने को लेकर जारी विवाद के बीच ट्विटर ने आप नेता संजय सिंह के ट्वीट को भ्रामक बताया है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार इसे गलत और अधूरा बताया जा रहा था. बताते चलें कि AAP के संजय सिंह ने ट्विटर पर संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का अभिवादन करते हुए नेताओं का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें पीएम मोदी को अभिवादन के दौरान किसी दूसरे तरफ देखते हुए दिखाया गया था. इस दौरान मंत्री पीयूष गोयल सहित अन्य संसद राष्ट्रपति का अभिवादन करते हुए दिख रहे थे.

प्रातिक्रिया दे