World Athletics Championship 2022: खराब शुरुआत के बाद नीरज चोपड़ा के इस थ्रो ने पक्का कर दिया मेडल- Video

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2003 के बाद से भारत के खाते में कोई मेडल नहीं आया था और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने यह सूखा खत्म करते हुए जेवलिन थ्रो का सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नीरज ने शानदार तरीके से फाइनल्स में जगह बनाई थी, लेकिन यहां उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे अटेम्प्ट तक ऐसा लग ही नहीं रहा था कि नीरज कोई मेडल जीत पाएंगे, लेकिन चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए भारत के लिए मेडल पक्का किया।

विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा का पहला अटेम्प्ट फाउल रहा और दूसरे और तीसरे अटेम्प्ट में उनका जेवलिन क्रम से 82.39 और 86.37 मीटर का ही फासला तय कर पाया। नीरज के पास इसके बाद दो ही अटेम्प्ट बचे थे, जिसमें उन्हें कमाल दिखाना था। चौथे अटेम्प्ट में नीरज के जेवलिन ने 88.13 मीटर का फासला तय किया और यहां से भारत का मेडल लगभग पक्का हो गया था।

प्रातिक्रिया दे