लंदन, 22 जुलाई (एपी) नोवाक जोकोविच सितंबर में होने वाले लेवर कप के लिये टीम यूरोप में रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मर्रे के साथ खेलेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को घोषणा की कि जोकोविच इसमें हिस्सा लेंगे।
जोकोविच ने इस महीने में अपना 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। इससे वह फेडरर (20 ग्रैंडस्लैम) से एक खिताब आगे निकल गये थे जबकि नडाल (22 ग्रैंडस्लैम) से एक खिताब पीछे है। मर्रे के नाम तीन मेजर चैम्पियनशिप हैं। इस चौकड़ी ने पिछली 76 ग्रैंडस्लैम ट्राफियों में से 66 अपने नाम की हैं और प्रत्येक खिलाड़ी एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रह चुका है। लेवर कप का पांचवां चरण लंदन में 23 से 25 सितंबर तक खेला जायेगा।

