सोनू सूद असल जिंदगी में तो छाए ही हुए हैं। साथ ही बड़े पर्दे से लेकर टीवी शोज में भी वो व्यस्त हैं। इस साल वह ‘एमटीवी रोडीज’ में होस्ट के तौर पर नजर आए। अब उनका एक स्टार्टअप शो आने वाला है। सोनी टीवी पर ‘शॉर्क टैंक इंडिया‘ शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ऐसा माना जा रहा है कि सोनू सूद का लेटेस्ट शो इसी से मिलता जुलता होगा। ऐसे में हो सकता है कि सोनू सूद के होने की वजह से ‘शार्क टैंक‘ को कड़ी टक्कर भी मिले। सोनू ने एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने नए शो को लेकर जानकारी दी।
शो के बारे में दी जानकारी
जारी किए गए पोस्टर में सोनू सूद ने व्हाइट शर्ट पर टाई लगाई है। इसके साथ उन्होंने ब्लू जैकेट पहना है। ब्लैक सनग्लासेस उन्हें कूल लुक दे रहा है। सोनू सूद ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘आप सपने देखो मैं उन्हें सच कर दूंगा। कुबेरनंस हाउस जल्द आ रहा है कलर्स पर।‘

